..
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। नानचाकू एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा 31 अगस्त को राजधानी लखनऊ के जेएमडी मार्शल आर्ट अकादमी में राज्य स्तरीय प्रथम बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा एवं टेक्निकल-ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नानचाकू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव एवं फाउंडर बाबुल वर्मा रहे। उन्होंने नानचाकू एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव योगेंद्र कुमार शर्मा को ओलंपिक एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा जारी मान्यता पत्र सौंपा और बधाई दी। प्रमाण पत्र मिलने पर खिलाड़ियों एवं पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया। द्वितीय चरण में विभिन्न जनपदों से आए खिलाड़ियों की बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा व ट्रेनिंग कराई गई। लखनऊ के 17 और कन्नौज जिले के 11 खिलाड़ियों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की। मुख्य परीक्षक बाबुल वर्मा ने सभी सफल परीक्षार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्नाव, लखनऊ, कानपुर, कन्नौज, आगरा और सीतापुर सहित विभिन्न जिलों से आए लगभग 80 बच्चों ने सेमिनार में भाग लेकर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त किया। कन्नौज जनपद से देवाशीष शर्मा, शाश्वत प्रकाश, सार्थक प्रकाश, दीक्षा, अली खान, ईशानी दुबे, शांभवी शुक्ला, समृद्धि अग्निहोत्री, शांभवी अग्निहोत्री, पायल दुबे एवं विभु त्रिपाठी ने परीक्षा में सफलता हासिल की।
कार्यक्रम के समापन पर प्रदेश महासचिव योगेंद्र कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि सहित विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों—आगरा के महासचिव नितिन सोलंकी, सीतापुर के महासचिव स्वरित मोहन सक्सेना, लखनऊ अध्यक्ष अजीत कुमार व उनकी टीम, उन्नाव के उपाध्यक्ष अजीत कुमार व महासचिव हंशिका, प्रदेश की कोषाध्यक्ष जान्हवी गुप्ता सहित सभी प्रशिक्षकों व पदाधिकारियों को कन्नौज की पहचान इत्र व पुष्प भेंट कर सम्मानित किया और आभार व्यक्त किया।