राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जनपद में आज मौसम ने अचानक करवट बदल दी। सुबह से ही काले बादल छाए रहे और दोपहर में हल्की हवाओं के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। पिछले कई दिनों से तेज धूप और गर्मी के प्रकोप के बीच यह बारिश लोगों के लिए राहत भरी साबित हुई। बारिश के साथ-साथ बादलों की गर्जना ने माहौल को और भी सुहावना बना दिया। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से राहत मिलेगी। किसानों के लिए यह बारिश विशेष रूप से फायदेमंद रही है। पिछले कुछ दिनों से बारिश न होने के कारण खेती में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। आज हुई बारिश से किसानों में खुशी का माहौल है और फसल को पर्याप्त नमी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।