×

शमशाबाद में जगत जननी के दर्शन पूजन को लगा भक्तों का तांता

।शमशाबाद फर्रुखाबाद। शारदीय नवरात्र के चलते देवी मंदिरों में आस्था का मेला लग रहा है। शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने माता का पूजन कर घर परिवार में सुख समृद्धि एवं सुरक्षा का आशीर्वाद मांगा, हवन में आहुतियां दी गई। मंदिरों में सुबह से शाम तक माता के जयकारे गूंजता रहे।शमशाबाद नगर के मोहल्ला दलवीर खान जबरा कुआं में स्थापित मां दुर्गा का दिव्य श्रृंगार किया गया। चौमुखी महादेव मंदिर में हवन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी। माता के दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। रात में माता का जगराता हुआ। जिसे श्रद्धालुओं ने पूरी रात भर जगराता को देखा। गुमटी महादेव मंदिर में माता के दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। गंगा रोड पर स्थित सर्वानंद मंदिर में स्थापित मां दुर्गा, मुरहठी गांव में स्थित मां काली के मंदिरों में सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने माता रानी का आरती उतारकर पूजन किया। मंदिरों में महिलाओं ने भजन कीर्तन का ढोलक की था प पर गायन किया। देवी मंदिरों में डीजे पर माता रानी की के गीत गूंज रहे थे। तो कहीं महिलाओं ने माता रानी को भजनों की भेंट चढ़ाई। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिरों में पुलिस फोर्स तैनात रहा।

Previous post

टावर के लिए टेंट हाउस की गोदाम के ऊपर से गुजरी विद्युत लाइन मे हुआ फाल्ट गोदाम मे लगी आग लाखो का नुकसान, फायर ब्रिगेड पहुंची 2 घंटा लेट

Next post

नवरात्रि व दीपावली त्यौहारों पर बढ़ी बाजार में चहल पहल, खासकर मोबाईल कारोबारियों में दिखा उत्साह

Post Comment

You May Have Missed