रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
गऊटोला में श्री गणेश कमेटी के द्वारा विराजमान भगवान गणेश जी के चतुर्थ गणेश महोत्सव में सभी भक्तजनों के द्वारा महाआरती की गयी जिसमें श्री कोतवालेश्वर हनुमान जी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष जितेंद्र रस्तोगी,व ट्रस्ट प्रबंधक संगम शाक्य,व कमेटी के सदस्य विशाल शाक्य, सुमित शाक्य मंजेश शाक्य, सतीश शाक्य,अंकेश शाक्य, विवेक शाक्य,अमन शाक्य, प्रवेश शाक्य, सत्यम शाक्य,प्रवीन शाक्य,अजय राजपूत आशीष शाक्य,रवि शाक्य दीपक शाक्य सहित सैकड़ों ग्रामवासियों ने भगवान की आरती की व भंडारे में सम्मिलित होकर पुन्य के भागीदार बनें।