रिपोर्ट-आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
सीरत कमेटी के तत्वावधान में परंपरानुसार शुक्रवार को जुलूस-ए-मोहम्मदी बड़े ही शान-ओ-शौकत के साथ निकाला गया। इसकी शुरुआत जटवारा मोहल्ले स्थित ताजिये के चबूतरे से हुई। जुलूस में सैकड़ों बाइक सवार और घुड़सवार आकर्षण का केंद्र बने रहे।
नगर के गल्ला मंडी, मुख्य चौराहा, बजाजा, लोहाई बाजार, श्यामागेट, बजरिया, काजमखां तथा तहसील रोड से लेकर पुल गालिब तक मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया गया। जुलूस पुल गालिब पहुंचकर जलसे में तब्दील हो गया। जहां मौलानाओं ने तकरीर करते हुए हज़रत मोहम्मद साहब के आदर्शों पर अमल करने की अपील की।
इस अवसर पर सीरत कमेटी के सदर आफताब खां, नायब सदर मुफ़्ती सलीम कासमी, हाजी मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद हासिम, हाजी मोहम्मद आविद, हाफ़िज़ इसरार, मोहम्मद शहरोज, पप्पू भाई फर्नीचर वाले सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *