×

जिले में परम्परागत तरीके के साथ मनाया गया दशहरे का पर्व

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत।
जिलेभर में शनिवार को दशहरे का पर्व पारम्परिक रीति-रिवाजों के अनुसार धूमधाम से मनाया गया।
सोशल वर्कर अमित वर्मा व पूजा वर्मा ने अपने घर पर विधि- विधान के साथ भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की और घर- परिवार की सुख-शांति के लिए आशीष मांगा। कनक वर्मा ने अपने भाई अर्पित वर्मा के माथे पर रोली-चावल का तिलक किया। उनके कानों पर नोरते रखे और उनका मुंह मीठा कराकर उनकी लंबी आयु होने की कामना की। भाई ने भी नेक के तौर पर अपनी बहन को पैसे दिये। इसके अलावा कुछ भाईयों ने अपनी बहनों को चॉकलेट व अन्य गिफ्ट आइटम भेंट किये। साथ ही इस दिन को यादगार बनाने के लिए कुछ भाई ऐसे भी थे, जिन्होंने अपनी बहनों को मोबाइल देकर दशहरे का सेलीब्रेट किया। दशहरे को लेकर बाजार में लोगों की काफी चहल-पहल रही। जो बाजार दिन ढलते ही बंद हो जाया करते थे, उन बाजारों में देर रात तक रौनक छाई रही और लोग बाजार में सामानों की खरीदारी करने के लिए आते-जाते रहे। खासकर मिठाई की दुकानों व गिफ्ट गैलरियों पर लोगों की खासी भीड़ देखी गई।

Post Comment

You May Have Missed