रिपोर्टर: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: 11 सितम्बरः- भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव विजेन्द्र सिंह डोगरा ने जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर को पत्र भेजकर लीज नवीनीकरण की लंबित फाईलों को स्वीकृत करने में तीव्रता लाने की माँग की है। उन्होंने कहा कि पूर्व जिलाधिकारी उदयराज सिंह के कार्यकाल में लीज नवीनीकरण की फाईलें
तीव्रता से स्वीकृत हुई थी, लेकिन वर्तमान में लीज नवीनीकरण की फाईलें स्वीकृत न होने से लीजधारकों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने लीज नवीनीकरण की लंबित फाईलों को स्वीकृत करने में तीव्रता लाकर लीजधारकों को राहत प्रदान करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने एन.एच.74 में आर्बीटेशन में लंबित फाईलों को भी तीव्रता से स्वीकृत किये जाने, चीनी मिल बाजपुर में हुई वित्तीय अनियमितताओं की निष्पक्ष जाँच करवा संबंधित से रिकवरी करवाये जाने एवं किसान हितों को दृष्टिगत रख धान क्रय केन्द्रों में बढ़ोत्तरी करते हुए पूर्व की भाँति सहकारी समितियों के माध्यम से धान खरीद करवाकर किसानों को राहत पहुँचाने की माँग की है।