रिपोर्ट सुधीर सिंह।

कायमगंज/फर्रुखाबाद।
विद्युत उपखंड कायमगंज के अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मचारियों का शोषण अवर अभियंताओं के द्वारा किया जा रहा है। आए दिन वेतन कटौती, अकुशल कर्मचारियों पर दबाव बनाकर कार्य कराने पर बिना कारण बताए कर्मचारियों को कार्य से हटाना न्याय संगत नहीं है। जबकि कंपनी अनुबंध कार्य के अनुसार 8 घंटे और 26 दिन का वेतन दिया जाता है। जबकि संविदा कर्मचारियों से 30 से 31 दिन एवं 12 से 24 घंटे का कार्य कराया जाता है। संविदा कर्मचारियों ने ओवरटाइम ड्यूटी का वेतन दिलाने की मांग की। कायमगंज, शमशाबाद, नवाबगंज और कंपिल में दिन में कार्य कराया जाता है फिर भी वहां पर रात्रि में कार्य करने के लिए बुलाया जाता है। कर्मचारियों ने मांग रखी कि रात्रि में कार्य करने के लिए रात्रि गैंग को उपलब्ध कराया जाए। हजियांपुर उप केंद्र पर तैनात लाइनमैन सुबोध कुमार की 11000 लाइन पर कार्य के दौरान विद्युत दुर्घटना से मृत्यु हो गई थी। जिसकी क्षतिपूर्ति का भुगतान परिवार को अभी तक नहीं किया गया। संविदा कर्मियों ने मांग रखी कि कर्मचारियों का शोषण बंद किया जाए अन्यथा कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।