: बैंडबाजों के साथ विजयादशमी शोभायात्रा निकाली
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत/ बडौत।
प्रेम मंडल रामलीला कमेटी के तत्वाधान में बिनौली में शनिवार को विजयादशमी पर्व के उपलक्ष्य में शोभायात्रा
मनमोहक झांकियो व बैंडबाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई।
शोभायात्रा शिव मंदिर रामलीला स्थल से भगवान शिव शंकर, राम सीता हनुमान, घोड़े पर रावण, शिव तांडव नृत्य, राम व रावण की सेना सहित दर्जन भर झांकियो व बैंडबाजों के साथ शुरू हुई। मेन बाजार, मेरठ बड़ौत मार्ग से होकर पूरे गांव का भ्रमण कर बस स्टैंड पर पहुंची। जहां राम व रावण की सेना के बीच भीषण युद्ध हुआ, जिसमें राम ने अग्नि बाण मारकर रावण का वध किया। इसके बाद मुख्य अतिथि रालोद क्षेत्रीय अध्यक्ष डा.अनिल आर्य ने बाण से रावण के पुतले को आग के हवाले किया। जिससे दशानन का पुतला धू धू कर जल उठा। इस दौरान उपेंद्र प्रधान, राजू तोमर सिरसली, गुलवीर धामा, मनोज धामा, विनय धामा, परमवीर धामा, श्रीपाल धामा, सुनील धामा, देवेंद्र धामा, मोनू वर्मा, रमेश चौहान, अजय शर्मा, मास्टर अमित धामा, राहुल राजपूत, गगन धामा,
आदि मौजूद रहे।
[2:00 pm, 13/10/2024] +91 70079 06310: ,
Post Comment