रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
प्रमुख तंबाकू मंडी में जीएसटी टैक्स कलेक्शन लगातार घट रहा है। इटावा संभाग के एडिशनल कमिश्नर एसपी राव दीक्षित ने व्यापारियों के साथ बैठक कर चिंता जताते हुए कहा कि यहां से आठ करोड़ टैक्स होना चाहिए, लेकिन मौजूदा हालात में कलेक्शन बेहद कम है। इस दौरान व्यापारियों ने दरों में असमानता को बड़ी समस्या बताते हुए तंबाकू पर 5 फीसदी जीएसटी लागू करने की मांग उठाई।
जीएसटी विभाग के इटावा संभाग के ग्रेट वन एडिशनल कमिश्नर एसपी राव दीक्षित ने गुरुवार को तंबाकू ट्रेड और अन्य व्यापार से जुड़े कारोबारियों के साथ संवाद किया। बैठक में जेसी संतोष वर्मा, फर्रुखाबाद से डीसी एसके गौतम और एसी अमित त्यागी भी मौजूद रहे।
एडिशनल कमिश्नर ने जानकारी दी कि कायमगंज से 2023-24 में चार करोड़ 69 लाख रुपये टैक्स जमा हुआ था, जबकि 2024-25 में यह घटकर सवा चार करोड़ पर आ गया। चालू वित्त वर्ष 2025-26 में अब तक केवल एक करोड़ 80 लाख रुपये की ही टैक्स वसूली हुई है। इस पर उन्होंने चिंता जताई और कहा कि तंबाकू की प्रमुख मंडी होने के नाते यहां से कम से कम आठ करोड़ रुपये टैक्स मिलना चाहिए।
बैठक में व्यापारियों ने अपनी समस्या रखते हुए कहा कि तंबाकू पर अलग-अलग दरें लागू होने से कारोबार प्रभावित हो रहा है। किसानों द्वारा बेची जाने वाली कच्ची तंबाकू पर पांच फीसदी टैक्स है, जबकि निर्मित तंबाकू पर 28 फीसदी। दरों में इस भारी अंतर की वजह से अधिकतर तंबाकू पत्ता केवल पांच फीसदी दर से अन्य राज्यों में भेजा जा रहा है। इससे न केवल टैक्स का नुकसान हो रहा है, बल्कि मंडी में काम करने वाले मजदूरों और कारोबारियों के सामने रोजगार का संकट भी खड़ा हो गया है। व्यापारियों ने मांग की कि तंबाकू पर एक ही स्लैब निर्धारित किया जाए और उसे पांच फीसदी पर लागू किया जाए। इस पर एडिशनल कमिश्नर ने कहा कि सरकार की मंशा व्यापारियों से संवाद के जरिए टैक्स वसूली बढ़ाने की है। उनका उद्देश्य किसी तरह की अनावश्यक छापामारी या उत्पीड़न नहीं है। बैठक में व्यापारियों ने भी भरोसा दिलाया कि टैक्स बढ़ाने की दिशा में सहयोग करेंगे। इस मौके पर उद्योगपति लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, तंबाकू व्यवसाई सुभाष गुप्ता, शंभू दयाल कौशल, मनोज कौशल, उमेश गुप्ता, मनोज गंगवार, संजय गुप्ता, अमित सेठ, संजीव अग्रवाल, सत्यनारायण वर्मा, संजय अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, मनोज अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।