रिपोर्ट आदिल अमान




कायमगंज/फर्रुखाबाद
शकुन्तला देवी शिक्षण संस्थान में हिन्दी दिवस सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। एक सप्ताह तक चले इस पखवाडे में हिन्दी भाषण, पोस्टर बनाओ, प्रेरक प्रसंग, कविता पाठ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आज इस पखवाडे का समापन किया गया जिसमें वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने अपने विचारों से राष्ट्रभाषा हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डाला रानी लक्ष्मीबाई हाउस की छात्राओं ने हिन्दी भाषा की महत्वता पर एक नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में किरन, प्रिेंसी, रिफत ने हिन्दी राष्ट्रभाषा के पक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किये वहीं चारू, रोशनी राजपूत और तनवी सिंह ने विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किये। सभी बच्चों के विचारों को खूब सराहा गया। प्राइमरी विंग के बच्चों ने छोटी-छोटी कविताओं के माध्यम से सभी के मन को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर पूरे सप्ताह आयोजित प्रोस्टर बनाओ प्रतियोगिता, सुलेख लेखन, सद्विचार लेखन आदि प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये गये। विद्यालय के प्रबन्धक लक्ष्मीनारायण अग्रवाल एवं मोनिका अग्रवाल ने हिन्दी भाषा पर नुक्कड़ नाटक की सराहना की तथा वाद विवाद और भाषण प्रस्तुत करने वाली छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के प्रधानाचाचर्य सुतीक्षण श्रीवास्तव ने हिन्दी दिवस की सभी को शुभकामनाएं देते हुए छात्राओं शिक्षकों और अभिभावकों का उत्साहवर्धन किया तथा उनका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकायें मौजूद रहे।