रिपोर्टर: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: ग्राम हज़ीरा में पीसीसी सदस्य वरुण कपूर एवं रोटरी क्लब काशीपुर कॉर्बेट के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, सामान्य चिकित्सक द्वारा परामर्श दिया गया तथा ईसीजी, रक्तचाप जाँच और नि:शुल्क दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं। लगभग 250 लोगों ने शिविर में स्वास्थ्य चेकअप कराया।शिविर में चिकित्सक सहोता अस्पताल काशीपुर से पधारे थे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे सचिव राघव कपूर,ग्राम प्रधान अमर सिंह, प्रेम सिंह,गुरमुख सिंह, लच्छू सिंह,शौर्य सूद, अर्पित गोयल एवं जगदीप रंधावा आदि थे।।