सती मंदिर में पूजा अर्चना की
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: सती माता मंदिर से पूजा अर्चना कर झंडा लेकर रामलीला मंच तक पहुंचे उसके उपरांत मंच पूजा करी। साथ ही 15 अक्टूबर से बरहैंनी में रामलीला का शुभारंभ होगा।इस अवसर पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष गुलशन कुमार गुल्लू पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमल किशोर भट्ट राज्यपाल पुरस्कार विजेता धर्मेद्र बसेड़ा,मोहन चंद्र पांडे ,सुभाष कांडपाल,वीरेंद्र सिंह बिष्ट,हरीश दानू,प्रवीण सिंह,कन्नू जोशी,बबलू पाल,मनोज कांडपाल, रमेश पांडे,चंद्र बल्लभ बलसोली,सुधीर कुमार आदि सैकड़ो उपस्थित थे।
Post Comment