ईस्ट इंडिया संवाददाता वीरेंद्र तोमर बागपत

बागपत/ खेकड़ा/थाना खेकड़ा में रविवार को अर्दली रूम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह चौहान ने की। इस अवसर पर उन्होंने थाने में लंबित विवेचनाओं की विस्तार से समीक्षा की।अपर पुलिस अधीक्षक ने विवेचना अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मामलों का निस्तारण त्वरित और गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता को समय पर न्याय मिलना पुलिस की पहली जिम्मेदारी है। किसी भी विवेचना में अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में मौजूद पुलिसकर्मियों को एएसपी ने चेताया कि लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि गंभीर अपराधों के मामलों में विवेचना को प्राथमिकता दी जाए और दोषियों को कानून के दायरे में लाकर पीड़ित पक्ष को राहत दी जाए।अर्दली रूम के दौरान थाने की कार्यप्रणाली, रिकॉर्ड और अन्य व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की गई। बैठक में थाना प्रभारी प्रभाकर केन्तुरा सहित सभी विवेचक व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।