रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नाबालिग बहन से सौतेले भाई ने कई बार रेप किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया और कहा कि उसका सौतेला भाई विकास अहमदाबाद से उसके घर पर आया था। जहां उसकी 15 वर्षीय बहन को अकेला पाकर उसके साथ दो बार बलात्कार किया। भाई का कहना है उसकी बहन को विकास ने अपने साथ ले जाने का झांसा देकर फुसला लिया तथा उसकी माँग में सिन्दूर भर दिया तथा बहाने से उसके माता पिता से जबरदस्ती करके उसे अपने साथ अहमदाबाद ले गया। और वहाँ पर आरोपित विकास ने उसकी बहन को झांसा दिया कि वह अपनी पत्नी से तलाक ले लेगा और उसकी बहन से शादी कर लेगा। उसकी नाबालिग बहन ने नादानी में उसके झांसे में आ गई और विकास ने लगातार उसकी बहन के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाए। इसमें आरोपित विकास की पत्नी आरती ने भी बलात्कार कराने में उसका साथ दिया। उसके अश्लील वीडियो बना लिए। उसके बाद जब उसकी बहन को पता चला कि विकास उसको कहीं बेचने की फिराक में है तो विकास द्वारा उसकी बहन को जान से मार डालने की धमकी दी गयी । इंस्पेक्टर अनुराग मिश्रा ने बताया आरोपितो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *