प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर स्वास्थ्य शिविर में 554 लोगों की जांच

रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर बागपत
बागपत/बड़ौत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ कार्यक्रम के तहत एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तीरथ लाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में आए मरीजों का विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। एक ही दिन में 554 लोगों की जांच कर उपचार किया गया। इसमें खून की जांच, नाक-कान-गला रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग सहित अन्य रोगों की जांच कर मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं।
डिप्टी सीएमओ डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को सुदृढ़ कर परिवार की सशक्तता को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर शुरू हुआ यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। कार्यक्रम में सीएचसी अधीक्षक डॉ. विजय कुमार, ब्लाक कार्यक्रम मैनेजर सचिन मलिक, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, रविन्द्र आर्य, डॉ. प्रीति, डॉ. शालू, डॉ. श्वेता, हरेंद्र, धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।