अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भडाना ने दिखाई हरी झंडी, जगह-जगह लगाए नारे

रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर बागपत
बागपत /बागपत में नगर पालिका परिषद बागपत में शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत विशेष जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली पालिका के अधिशासी अधिकारी श्री कृष्ण कुमार भडाना के निर्देश पर आयोजित हुई।
रैली का नेतृत्व सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संदीप कुमार तिवारी ने किया। कार्यक्रम में कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पालिका परिसर से अधिशासी अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
रैली राष्ट्रीय वंदना चौक, शौकत मार्केट, गांधी बाजार, तहसील कोर्ट रोड से होती हुई नगर पालिका कार्यालय में संपन्न हुई। छात्राओं ने “स्वच्छता ही सेवा हर घर स्वच्छता”, “गंदगी जानलेवा है”, “सिंगल यूज प्लास्टिक नहीं चलेगी”, “बागपत को स्वच्छ बनाना है” जैसे नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी ने कहा कि स्वच्छता केवल सफाई कर्मियों को जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने लोगों को डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रीकरण, कूड़े का पृथक्करण, सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक एवं बृक्षारोपण जैसे बिंदुओं पर अमल करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में मा० जनप्रतिनिधि, व्यापार बंधु, स्वच्छ वार्ड प्रोत्साहन समिति के सदस्य एवं विभिन्न निकाय कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिशासी अधिकारी ने सभी से पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक फहीम अख्तर, जियोस्टे मुकुल सैनी, स्वच्छ भारत मिशन सह प्रभारी आदित्य नारायण, कार्यवाहक सफाई नायक सुदेश कुमार, चंद किशोर, सुबोध, सफाई इंचार्ज भूदेव कंपनी, बुशरा मलिक, फरमान मलिक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।