रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर लोगों को सचेत करने के उद्देश्य से बिट्टी देवी इंटर कॉलेज, उदैतापुर मानीमऊ में यातायात प्रभारी रवि शंकर त्रिपाठी एवं यातायात उप निरीक्षक आफाक खां के नेतृत्व में विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विद्यालय की प्रधानाचार्या, समस्त अध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। यातायात प्रभारी रवि शंकर त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने साइबर क्राइम में हो रही धोखाधड़ी से बचाव के तरीके बताए तथा महिला हेल्पलाइन और अन्य आवश्यक हेल्पलाइन नंबरों के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं यातायात उप निरीक्षक आफाक खां ने गोल्डन आवर और गुड सिमेरिटन (राहवीर) की भूमिका पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि सड़क हादसों के समय घायल की तत्काल मदद करने वाले नेक व्यक्ति को राज्य सरकार ₹25,000 का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान करेगी। उन्होंने विद्यार्थियों को हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) और भारत सीरीज (BH) रजिस्ट्रेशन संबंधी जानकारी भी दी। अधिकारियों ने विशेष रूप से हेलमेट और सीट बेल्ट के इस्तेमाल पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना के समय छोटी सी सावधानी गंभीर चोटों से जीवन बचा सकती है। इस अवसर पर यातायात नियमों से जुड़े प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। सही उत्तर देने वाले छात्र-छात्राओं को यातायात प्रभारी एवं उप निरीक्षक ने उपहार देकर सम्मानित किया।
शिविर में कॉलेज के अध्यापकगण सहित आरक्षी कन्हैया यादव और आरक्षी अंकुर भी मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *