रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर बागपत

बागपत। अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह चौहान ने गुरुवार को पुलिस कार्यालय स्थित विभिन्न प्रकोष्ठों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रार्थना पत्र प्रकोष्ठ, महिला अपराध प्रकोष्ठ, महिला सहायता प्रकोष्ठ/सम्मान कोष तथा परिवार परामर्श केन्द्र का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रकोष्ठों के अभिलेखों की जांच की और कार्यप्रणाली की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आने वाले प्रत्येक पीड़ित की शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाए तथा किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने महिला सहायता प्रकोष्ठ और परिवार परामर्श केन्द्र में चल रही कार्यवाही की विस्तार से जानकारी ली और कहा कि पारिवारिक विवादों व महिला संबंधी मामलों में संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
अपर पुलिस अधीक्षक ने सम्बन्धित अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही आमजन को त्वरित न्याय दिलाने के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने की अपेक्षा जताई।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि शिकायत निस्तारण में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आम जनता को पुलिस से पूरी तरह सहयोग और सुरक्षा की भावना मिले, इसके लिए सभी कर्मियों को सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा।