रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर रविवार को पूर्व सांसद स्वर्गीय शिवदयाल चौरसिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सपा जिलाध्यक्ष कलीम खान के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। जिलाध्यक्ष कलीम खान ने चौरसिया जी के समाजवादी आंदोलन में योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने गरीबों और वंचितों की लड़ाई के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उनका संघर्ष और त्याग हमेशा हम सभी को प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने कहा कि चौरसिया जी की नीतियों और विचारधारा पर चलकर ही समाजवादी पार्टी को और मजबूत बनाया जा सकता है।
इस अवसर पर सपा नेता अंशु पाल ने कहा कि चौरसिया जी का जीवन समाजसेवा को समर्पित रहा। उनके बताए रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ नेता विवेक पाल, कल्लू पाल, दरोगा कटियार, रजनीकांत पाल, चंद्रभान दोहरे, गुफरान अहमद, सद्दाम खान, ओम जी तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एकजुट होकर स्व. शिवदयाल चौरसिया के आदर्शों और सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया।