रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/बिनौली / प्राचीन शिव मंदिर परिसर में चल रही रामलीला में सोमवार रात दर्शकों को अद्भुत दृश्यावलियों का आनंद मिला। श्री प्रेम मंडल रामलीला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित मंचन का निर्देशन निदेशक प्रवीण ऊर्फ पप्पन गुप्ता ने किया। मंच पर कलाकारों ने रावण वेद वटी संवाद का प्रभावशाली चित्रण प्रस्तुत किया। कथा प्रसंग में दिखाया गया कि रावण की सेना द्वारा लगान के रूप में ऋषि-मुनियों का खून लिया जाता है। इसके बाद रावण के द्वारा भगवान शिव की स्तुति और कैलाश पर्वत उठाने का प्रयास मंचित किया गया। प्रसंग के दौरान जब भगवान शिव प्रसन्न होकर रावण को चंद्रहास खड्ग प्रदान करते हैं, तो दर्शक भाव-विभोर हो उठे।इसके साथ ही सीता माता जन्म प्रसंग का मंचन किया गया, जिसमें राजा जनक की सीता माता के धरती से प्रकट होने का दृश्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इस प्रसंग को देखकर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
रामलीला मंचन के आयोजन में अध्यक्ष गुलवीर धामा, संयोजक विनय धामा, मोनू वर्मा, रवि भाटिया, महेश, सुरेश सैनी, राहुल कश्यप, राजू, संजीव जागंडा व विवेक धामा सहित अन्य सहयोगियों का विशेष योगदान रहा। शिव मंदिर परिसर में देर रात तक दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी रही।