रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव जौरा निवासी मंजू (30) पत्नी जितेन्द्र को परिजन गंभीर हालत मे सीएचसी लाये। जहाँ परिजनों ने बताया कि मंजू का पति बाहर रहकर नौकरी करता है। मंजू व उसके पति जितेंद्र का रुपयों को लेकर मोबाइल पर विवाद हो गया। जिससे नाराज होकर मंजू ने गले मे फांसी का फंदा डाल कमरे मे फांसी लगा ली। यह देख हम लोगो के हाथ पाओ फूल गए। आनन फानन उसे फांसी के फंदे से नीचे उतरा और सीएचसी लाये। जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।