बागपत-

नगर पालिका द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत विशेष सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भडाना के निर्देशन पालिका एवं सफाई खाद्य निरीक्षक संदीप कुमार तिवारी मे किया नगर पालिका के सहयोगी SBM, कंप्यूटर ऑपरेटर कुमारी बुशरा मलिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने शिविर के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिविर में शामिल सभी सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें पीपीई किट वितरित की गई। शिविर के दौरान सफाई मित्रों को स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं जैसे स्थल/स्पॉट की सफाई, वृक्षारोपण, डोर टू डोर कूड़ा संग्रह, स्रोत पर कूड़ा पृथक्करण, तथा प्रतिबंधित सिंगल यूज़ पॉलिथीन और थर्माकोल के उपयोग पर रोक के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में माननीय जनप्रतिनिधि, व्यापार बंधु, स्वच्छ वार्ड प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सभी सदस्य, नगर पालिका के सफाई नायक सुदेश कुमार, सुपरवाइजर शमशाद, फरमान मलिक और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
अध्यक्षों और अधिकारियों ने सभी उपस्थित सफाई मित्रों से स्वच्छता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लेने का आग्रह किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे नगर पालिका बागपत को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने में अपना योगदान दें