रिपोर्टर:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर के युवा अंतरराष्ट्रीय कवि विवेक बादल बाजपुरी को
ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसलिंग एवं युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच दिल्ली द्वारा वार्ता हॉल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आयोजित राजभाषा हिंदी संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह के अंतर्गत सूर्यकांत त्रिपाठी निराला श्रेष्ठ कवि सम्मान से सम्मानित किया गया l आयोजन अध्यक्ष शैलेन्द्र कपिल एवं मुख्य अतिथि पी.के.सुशील स्टेशन प्रबंधक नई दिल्ली व विजय प्रशांत सहित सुरेश सिंह मंडल सचिव गार्ड्स काउंसलिंग द्वारा राजभाषा हिन्दी लेखन करने एवं हिंदी के प्रचार – प्रसार में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु प्रदान किया गया l
बताते चले बादल बाजपुरी लंबे अरसे से साहित्य लेखन कर रहे है और मॉरीशस,नेपाल ,श्रीलंका सहित अन्य देशों की भी काव्य यात्रा कर चुके है l वैश्विक स्तर पर पहचान बना चुके बादल बाजपुरी साहित्य के क्षेत्र में तीन विश्व कीर्तिमान भी स्थापित कर चुके है l