चेयरमैन गित्ते ने किया वार्ड नं.1, 3 व 13 में 32 लाख रूपये की लागत से बनने वाली टाईल्स रोड़ों का शिलान्यास

रिपोर्टर: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: 28 सितम्बर- नगर पालिका परिषद बाजपुर के लोकप्रिय अध्यक्ष गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने नगर के वार्ड नं.1, 3 व 13 में 32 लाख रूपये की लागत से बनने वाली टाईल्स रोड़ों का शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना उपरान्त नारियल फोड़कर किया। इस दौरान चेयरमैन गित्ते ने कहा कि बाजपुर का चहुँमुखी विकास ही उनका मुख्य लक्ष्य है। बाजपुर के प्रत्येक वार्ड में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बिना किसी भेदभाव के जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्य करवाये जा रहे हैं। त्यौहारों के दृष्टिगत नगर की सफाई व्यवस्था पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। नालों व नालियों की तलीझाड़ सफाई करवाई जा रही है। इस मौके पर सभासद महेश कुमार ‘आशू’, आदित्य चानना, श्रीनिवास गर्ग, श्याम लाल गर्ग, आशू शास्त्री, भूरा, जितेन्द्र यादव, धर्मवीर दिवाकर, सोनू, सरबजीत सिंह, सोनू, नन्दलाल यादव, खलील अहमद आदि थे।