रिपोर्टर: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर 2 सितम्बर- चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने कहा कि नवीन परिसीमन के तहत नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत सम्मिलित हुये वार्ड नं.11, 12 व 13 जल्द बाजपुर नगरीय क्षेत्र की बिजली व्यवस्था से जुड़ जायेगें। इसकी स्वीकृति हो गई है। जल्द टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य प्रारम्भ हो जाएगा। उत्तराखण्ड पॉवर कॉरपोरेशन लि. के मुख्य अभियंता ई. नरेन्द्र सिंह टोलिया ने पत्र भेजकर उन्हें इसकी जानकारी दी है। चेयरमैन गित्ते ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत सम्मिलित हुए ग्रामीण क्षेत्रों को ग्रामीण क्षेत्र से हटाकर नगर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति से जोड़े जाने एवं लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाये जाने को वह विद्युत विभाग से निरंतर पत्राचार कर रहे थे। विद्युत विभाग द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए समस्या का समाधान कर दिया है। जल्द वार्ड नं.11, 12 व 13 बाजपुर नगरीय क्षेत्र की बिजली व्यवस्था से जुड़ जायेगें। साथ ही जिन वार्डों में लो वोल्टेज की समस्या है, उससे भी निजात मिलेगी। इसके लिए चेयरमैन गित्ते ने विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर वार्ड नं. 11 के सभासद जगतजीत सिंह व वार्ड नं.12 के सभासद राजदीप तिवारी भी मौजूद रहे।