रिपोर्टर:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
काशीपुर/उधमसिंह नगर: आईटीआई थाना पुलिस ने जमीन खरीद-फरोख्त कर आम लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले प्रोपर्टी डीलर गैंग के लीडर सहित तीन शातिर को गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने जमीन की खरीद फरोख्त के दौरान आम लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देशों में थाना आईटीआई पुलिस द्वारा 3 शातिर व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
1- सुमैर कौशिक पुत्र संजय शर्मा निवासी बरखेड़ा पाण्डे थाना आईटीआई जिला ऊधम सिंह नगर का एक अपराधिक संगठित गिरोह है जिसका गैंगलीडर वह स्वयं है।
2- गुरजीत सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी बरखेड़ा राजपूत थाना आईटीआई, काशीपुर जिला ऊधम सिह नगर
3- गुरकीरत पुत्र परमजीत सिंह निवासी बरखेड़ा राजपूत, थाना आईटीआई, काशीपुर, जिला ऊधम सिंह नगर इस गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। उक्त गैंग द्वारा अपने अनुचित लाभ के लिए एक साथ मिलकर थाना क्षेत्र एवं काशीपुर शहर व आस पास के थाना क्षेत्र के इलाके में सीधे सादे लोगों से धोखाधड़ी कर अवैध रुप से अपने व अपने परिवार के लिये धनोपार्जन प्राप्त करने के लिये जमीनों की फर्जी सौदेबाजी कर जमीन की कीमत प्राप्त कर उनके पैसे हड़प कर अनुचित तरीके से आर्थिक लाभ प्राप्त किया जाता था तथा समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त रहते हैं। इसके अतिरिक्त उक्त व्यक्तियों पुलिस की नजर से छुपकर अपराध करते रहते हैं। इस गैंग के विरुद्ध थाना पर मुताबिक गैंग चार्ट अभियोग पंजीकृत हैं। इस गैंग का जनता में काफी भय व्याप्त है। यह गैंग संगठित होकर आईपीसी की धारा 17, 18, 22 में वर्णित अपराधों को करने व उ.प्र. गिरोह बन्द एव समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम की धारा 2/3 (1) में वर्णित अपराध कर आर्थिक व भौतिक लाभ प्राप्त करता है। उक्त गैंग के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किये जाने डीएम ऊधम सिहं नगर को रिपोर्ट प्रेषित की गयी थी। डीएम ऊधम सिहं नगर के आदेश पर आज दिनांक 29/9/2025 को अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना आईटीआई में मुकदमा एफआईआर नं. 258/2025 धारा 2/3(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष आईटीआई कुन्दन सिंह रौतेला, एसआई प्रकाश सिंह बिष्ट, मीनाक्षी मनराल, एएसआई सोमवीर सिंह, कां. दीपक प्रसाद, योगेश चौधरी, राजेश भट्ट, गणेश मेहरा, किशोर गिरी तथा मीना शामिल थे।