रिपोर्टर आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर:।दुर्गा मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का आज पंचम दिवस भक्ति और उल्लास के बीच सम्पन्न हुआ। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में उमड़ी और कथा श्रवण कर धर्म और भक्ति का रसपान किया।कथा व्यास पंडित हरीश भट्ट शास्त्री जी ने आज के प्रसंग में धर्म, भक्ति और सत्संग के महत्व पर प्रकाश डाला। उनके प्रवचन सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे और भजनों व जयघोष से पूरा वातावरण गूंजता रहा।मंदिर समिति ने बताया कि कल छठे दिन विशेष झांकी के साथ 5100 दीपदान का भव्य आयोजन किया जाएगा। दीपदान कार्यक्रम कथा का प्रमुख आकर्षण रहेगा और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है