रिपोर्ट संतोष मिश्रा

आजमगढ़/
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बुधवार को मदर शारदा कॉन्वेंट स्कूल, सरैया बाजार में एक भव्य जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के प्रति छात्राओं और अभिभावकों को जागरूक करना था।कार्यक्रम में थाना कप्तानगंज के प्रभारी श्री देवेंद्र नाथ दुबे तथा उपनिरीक्षक (S.I.) प्रिंस मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने छात्राओं को उनके कानूनी अधिकारों, सुरक्षा उपायों और आत्मरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी।
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक श्री आशुतोष चौबे सहित शिक्षिकाएं सोनाली सिंह, पूजा गुप्ता, रजनी वर्मा, ममता, सीता चौबे, सहनाज, नेहा यादव, खुशी मिश्रा, शिवांगी विश्वकर्मा, रागिनी मौर्या, मंतसा, एवं शुभम शर्मा, चंद्रतारा देवी आदि ने भी सक्रिय सहभागिता दिखाई।
पुलिस विभाग की ओर से S.I. विवेक कुमार, कांस्टेबल देवकीनंदन पाल, कांस्टेबल सौरभ सिंह, महिला कांस्टेबल नीतू शुक्ला एवं सपना कुमारी ने भी छात्राओं से संवाद स्थापित किया और मिशन शक्ति के उद्देश्यों को साझा किया।विद्यालय में छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रदर्शनी और भाषणों के माध्यम से समाज में महिलाओं की भूमिका और सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने का कार्य किया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा।
प्रबंधक श्री आशुतोष चौबे ने कहा कि “मिशन शक्ति जैसी पहलें आज की आवश्यकता हैं, ताकि हमारी बेटियाँ आत्मनिर्भर बनें और भयमुक्त वातावरण में आगे बढ़ें।”कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार एवं पुलिस विभाग द्वारा मिलकर सभी छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबर, साइबर सुरक्षा टिप्स एवं आत्मरक्षा के गुरों की जानकारी दी गई।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *