राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। शारदीय नवरात्रि पर्व पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान छतनेपुर पुल के नीचे नदी में नहाते समय एक 18 वर्षीय युवक डूब गया।युवक 12 की छात्र है, और उसकी पहचान हंसेरन ब्लॉक के नादेमऊ क्षेत्र के किशनपुर गांव के निवासी रमेश नायक के पुत्र विकास के रूप में हुई। छात्र की तलाश को 24 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला सका है। मामले की सूचना पर शासन प्रशासन के अधिकारियों के अलावा पुलिस, नेता भी मौके पर पहुंचे।गोताखोरों द्वारा छात्र की तलाश को जहां प्रयास जारी है, वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों की भीड़ के साथ परिजनों के करुण क्रंदन का सिलसिला जारी है।
विकास अपने गांव से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को आया था। नदी में नहाने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। विकास के साथ मौजूद अन्य लोगों ने जब उसको नदी में डूबते देखा तो शोर मचाया। घटना की सूचना पर गांवों से ग्रामीणों की भीड और परिजन भी बिलखती हालत में मौके पर पहुंचे।
पुलिस प्रशासन को जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों द्वारा विकास की तलाश कराई गई लेकिन सफलता नहीं मिली। मामले की सूचना पर बेहाल अवस्था में परिजन भी ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना पर थाना प्रभारी जयंती प्रसाद, नायब तहसीलदार, क्षेत्रीय लेखपाल, चौकी प्रभारी देवी सहाय वर्मा, भी मौके पर पहुंचे।एसडीआरएफ और गोताखोरों द्वारा छात्र की तलाश के लिए अभियान शुरू कराया गया जो शुक्रवार की सायं तक जारी था, लेकिन छात्र का पता नहीं लगाया जा सका था। नदी में पानी रोकने के लिए रामनगर मैनपुरी ईशन नदी पर बांध भी लगाया गया है।
24 घंटे बीतने के बाद भी गोताखोरों द्वारा नदी में डूबे छात्र की तलाश जारी थी।
जानकारी पर पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत सहित अन्य नेता भी मौके पर पहुंचे, और प्रशासन से छात्र की जल्द से जल्द बरामदगी की बात कही। डुबा छात्र बंजारा समाज का बताया जा रहा है।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *