×

नगर आयुक्त ने फौगिंग कार्य का किया निरीक्षण

वार्ड नं. 30 नीबू वाला बाग में नालियों में गदंगी मिलने पर सफाई कराने के दिए निर्देश

रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल। फिरोजाबाद। नगर निगम सीमान्तर्गत विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत डेंगू, मलेरिया आदि रोगों की रोकथाम हेतु कीटनाशक दवाओं का छिडकाव, फौगिंग आदि कार्य कराया जा रहा है। बुधवार देर शाम नगर आयुुक्त ऋषि राज ने निगम अधिकारियों संग फौगिंग आदि कार्य का औचक निरीक्षण कियां निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त को वार्ड नं. 30 नीबू वाला बाग क्षेत्र में फोगिंग कार्य करता हुआ मिला। क्षेत्र में नालियों मे गंदगी एवं खाली प्लाटों में कूड़ा मिलने पर नाराजगी प्रकट करते हुए क्षेत्रिय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, क्षेत्रिय सफाई नायक को क्षेत्र में नालियों की सफाई कराने के साथ एंटीलार्वा, पाईरीथ्रम, ब्लीचिंग पाउडर का नियमित छिड़काब करानेके निर्देश दिए। वहीं खाली प्लाटों का सफाई कार्य कराकर प्लाट स्वामियों को नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिए। इस दौरान जेडएसओ संदीप भागर्व के अलावा निगम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed