राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण प्रतिभा ने नया इतिहास रच दिया है। ठठिया क्षेत्र के जे.पी.एस. शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, पैथाना के मेधावी छात्र मोहम्मद जीशान को इंस्पायर स्कॉलरशिप के तहत चार लाख रुपये की छात्रवृत्ति मिली है। इस उपलब्धि से विद्यालय और परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नित्या यादव ने जीशान को सम्मानित करते हुए कहा कि हमारा विद्यालय ग्रामीण छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर उनके सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। जीशान की यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने आगे कहा कि हमारा उद्देश्य देश को जिम्मेदार और प्रतिभाशाली नागरिक देना है। 17 वर्षीय जीशान वर्तमान में कानपुर विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय प्रबंध समिति, प्रधानाचार्या नित्या यादव और विशेष रूप से विज्ञान शिक्षक आर. गोविन्द सर को दिया, जिन्होंने पूरे आवेदन प्रक्रिया में उनका मार्गदर्शन किया।
गरीब मजदूर किसान परिवार से आने वाले जीशान के पिता हाफिज अली ने बताया कि हमारे पास न अपनी जमीन है, न पक्का घर, लेकिन बेटे की मेहनत ने यह सम्मान दिलाया है। इस स्कॉलरशिप से उसकी उच्च शिक्षा में बहुत मदद मिलेगी।
जीशान ने बताया कि उन्हें बचपन से ही मेडिकल साइंस में रुचि रही है और अब वे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रिसर्च कर मानव कल्याण हेतु कार्य करना चाहते हैं।विद्यालय के संस्थापक जयप्रकाश यादव ने छात्र को उपहार देकर सम्मानित किया और कहा कि हमें अपने छात्र पर गर्व है। जीशान ने साबित किया है कि लगन और परिश्रम से हर सपना साकार हो सकता है। यह उपलब्धि न केवल जीशान और उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। जिसने दिखाया कि शिक्षा से ही उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त होता है।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *