×

बेटी की चौथी चलाने गए, परिजनों के ऊपर हमला हुए घायल, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज


ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कंपिल/कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव इकलहरा निवासी कमीलउद्दीन ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि 15 अक्टूबर शाम को वह अपनी पुत्री मदीना बेगम की चौथी चलाने के लिए परिजनों के साथ गांव के ही जैनुद्दीन के यहां गया था। तभी बातचीत के दौरीन जियाउद्दीन गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर जैनुद्दीन व उसका भाई जियाउद्दीन, सरारुद्दीन व आशे अल्ला ने एक राय होकर उसपर व उसके परिवार पर हमाल कर दिया। जिसमे उसकी गर्भवती बहु सोनी बेगम के चोटें आई। प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे कायमगंज सरकारी अस्पताल ले गए। जहां उसने बच्चे को जन्म दिया। हालत गंभीर होने पर उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मारपीट में उसे व उसके परिवार को गंभीर चोटे आई है। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी।

Post Comment

You May Have Missed