पुलिस अधीक्षक ने रॉबर्ट्सगंज एवं ओबरा में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।

दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र
सोनभद्र,दिनांक-9.8.2025 को रक्षाबंधन त्यौहार के देखते हुए कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा ने थाना रॉबर्ट्सगंज एवं थाना ओबरा क्षेत्र में भ्रमण कर यातायात, सुरक्षा प्रबंध एवं ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख मार्गों, चौराहों एवं बाजारों में निरंतर भ्रमणशील रहें, संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं एवं वाहनों की सघन चेकिंग करें, तथा महिलाओं के साथ छेड़खानी या अन्य किसी अवांछित घटना को रोकने हेतु सतर्क रहें। उन्होंने यह भी कहा कि सभी अधिकारी गढ़ अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर त्योहारों के दौरान सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और कानून का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करें।