दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्सरिपोर्ट मनोज कुमार सोनी/

सोनभद्र/ करमा /जनपद मे अपराधियों व गौ-तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए जिले में चलाये जा रहे अभियान में मुखबिर की सूचना कुछ पशु तस्कर,7 गोवंश को एक पिकप वाहन मे लाद कर बारीमहेवा से घेवरी होते हुए पशु वध करने के लिए बिहार ले जा रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मे शामिल दरोगा जयशंकर यादव, जितेन्द्र कुमार यादव. हेड कॉस्टेबल विशाल चौहान.कॉन्स्टबल शैलेन्द्र प्रकाश नें घेवर मार्ग पर घेराबन्दी करली पिककप वाहन संख्या UP65 PT 2497 पर सवार दोनो युवक पुलिस को देखकर उतर कर भाग गए और भाग रहे एल युवक नें कहा जियाउल जान बचाओ बाद में मिलेंगे और दोनों अलग अलग दिशाओं मे भागने मे कामयाब हो गए। पिकप को कब्जे में लेकर 7 गोवंश बरामद कर लिए । वाहन का रजिस्ट्रेशन महानन्द पुत्र रमाशंकर निवासी जलालपुर थाना कछवा जनपद मीरजापुर के नाम पर है।पुलिस नें धारा 3/5ए/8 गो-वध अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम मे मुकदमा पंजीकृत कर कारवाई शुरू कई दी है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *