फ़िरोज़ाबाद

थाना उत्तर क्षेत्र में नगला पान सहाय निवासी महीपत सिंह गुर्जर ने लगाया सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया पर 10 लाख के लोन निकालने का आरोप
किसान के अनुसार जब उन्होंने अपनी खतौनी निकलवाई तो उस पर जमीन बंधक लिखा हुआ था तो उन्होंने जांच पड़ताल की तो पता चला कि शिकोहाबाद स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मिली भगत से महीपत सिंह गुर्जर के नकली कागज बनवाकर दस लाख का लोन निकाल लिया गया जब बैंक के अधिकारियों से जानकारी की बात करने की कोशिश की तो वह गाली गलौज कर समझौते का दबाव बनाने लगे
किसान का कहना है कि बैंक के द्वारा जमीन घोटाले की शिकायत जिलाधिकारी कार्यालय मे दो माह पहले कई बार कर चुके,है जिलाधिकारी कार्यालय के चक्कर लगा चुके लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई आखिरकार पांच तारीख दिन मंगल वार को कई किसान एवं सामाजिक संगठनों के साथ नगला पान सहाय में धरना दिया जाएगा किसान नेता समुद्र गुर्जर ने बताया कि अफसरों के चक्कर लगाकर थक चुका हूं अब धरना प्रदर्शन ही एक मात्र रास्ता बचा है, अन्याय के खिलाफ इस लड़ाई मे जो भी आना चाहे वो सादर आमंत्रित हैं।