ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट के. के

फर्रुखाबाद/नाबालिग युवती
दिलकश पुत्री मोहसिन ग्राम कड़का राजेपुर नें शराबी पिता की तंग आदतों से युवती नें विशक्त पदार्थ का सेवन कर लिया,दिलकश की मां ने बताया मेरा पति बहुत शराबी प्रवृत्ति का है जिसकी वजह से घर में राशन की आए दिन कमी बनी रहती है जब भी उससे कहा कि घर में खाने को नहीं है तुम्हें अच्छा-अच्छा कहां से खिलाए तो वह घर में लाठी ठंडो से मारता पीटता है रोज़ रोज़ की हाय तौबा से तंग आकर मेरी पुत्री ने यह कदम उठाया आज सुबह दाल चावल बनाए थे घर में आटा नहीं था जब यह बात उसको बताई गई तो नशे में चूर होकर कर उसने पुत्री को मारा पीटा।