जनप्रतिनिधि विधायक एवं सांसद मंत्री सहित मौन।


दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट।
ऊर्जांचल,सोनभद्र जिले के ऊर्जांचल में जहां केंद्र सरकार और राज्य सरकार की बड़ी परियोजनाएं स्थापित है।जो सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व प्रदान कराती है।पर उसी परियोजनाओं के आसपास बसी दर्जनों ग्राम पंचायत के कई लाख ग्रामीणों विष नुमा प्रदूषण और अनगिनत मौतों का कई वर्षों से दंश झेलने को मजबूर है। बता दे अनपरा शक्तिनगर मुख्य मार्ग से कोयले और राखण का लगातार बड़े बड़े वाहनों से परिवहन किया जाता है। ऐसे में कोयले और राख का प्रदूषण सड़कों पर भारी मात्रा में देखा जा सकता है। जिसके कारण क्षेत्र के रहवासी तकरीबन 70 प्रतिशत प्रदूषण के कारण अनेक बीमारियों से जूझ रहे है साथ ही हैवी वाहनों के चालकों की लापरवाही के कारण अबतक अनगिनत मौतें भी हो चुकी है। ऐसे में जिला प्रशासन समेत जनता के मत से जीत हासिल किए हुए विधायक, सांसद,मंत्री का भी जनता से सरोकार खत्म हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए सौगात के रूप में अनपरा शक्तिनगर फोर लेन सड़क में भी पीडब्ल्यूडी विभाग समेत ठेकदार ने जमकर बंदरबांट किया जिसके कारण सड़के भी अनियमितता पूर्वक आधा अधूरा सड़कों का निर्माण कार्य कर कोरम पूरा कर फाइल को पूरा कर रख दिया गया। बता दे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूर्व में किलर रोड कही जाने वाली शक्तिनगर अनपरा मार्ग को फोर लेन बनाने की घोषणा की गई थी जिसको लेकर जनता भी काफी खुश थी पर सड़क निर्माण में पीडब्ल्यूडी विभाग समेत ठेकदार द्वारा जमकर बंदरबांट किया गया और आधे अधूरे में सड़क पूरी तरह नहीं बनाई गई और जो बनाई गई वो अब पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गई। अब और भी ज्यादा लोग दुर्घटनाएं और मौतें हो रही है। इस मामले में भी जिला प्रशासन समेत जनता प्रतिनिधि मौन साधे हुए है। ऐसे में आम जनता काफी हद तक इस गंभीर मामले से जूझने को मजबूर है।