जलती ट्रेन से कूदा वृद्ध हुआ गंभीर घायल
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज – क्षेत्र के गांव मऊरसीदा निवासी साजिद अली (62) अपनी रिश्तेदारी मे कमालगंज गया था आज सोमवार को वह पैसेंजर ट्रेन से बापस आ रहा था कि बैठे बैठे उसकी आँख लग गई और जब आँख खुली तो ट्रेन कायमगंज स्टेशन से छूट चुकी थी। जब उसने पास बैठे यात्रियों से पूछा तो उन लोगों ने बताया कि यह कायमगंज स्टेशन थी। बस वृद्ध चलती ट्रेन से कूद गया और ट्रेन की चपेट में आ गया गंभीर घायल हो गया। उसके एक पैर का पंजा कट गया। रेलवे प्लेटफार्म पर मौजूद लोग उधर दौड़े और उसे उठा कर प्लेटफार्म पर लाये। परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने उसे सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Post Comment