×

पत्नी के बार बार नराज होकर मायके जाने से नराज होकर शानू बाल्मीक ने सल्फास खाकर कर ली आत्महत्या


ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के मोहल्ला नईबस्ती निवासी शानू (36) पुत्र महेश कुमार को परिजन गंभीर हालत में सीएचसी लाये। परिजनों ने बताया कि वह घर से कुछ दूरी पर खेत में पड़ा हुआ था उसके मुँह से सल्फास की गोलियों की बदबू आ रही थी डॉक्टर ने उसका प्राथमिक इलाज किया और उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। लोहिया अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस का इंतजार हो रहा था इसी पल शानू ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। वही आसपास के लोगों ने बताया कि शानू की शादी अभी कुछ माह पहले हुई थी। पत्नी कईबार नराज होकर अपने मायके चली गई तो मृतक शानू उसे समझा कर बुला लाया। लेकिन सोमबार को फिर उसकी पत्नी नराज होकर मायके चली गई। इसी बात से मृतक शानू नराज था।

Post Comment

You May Have Missed