×

खून की कमी से प्रसूता की मौत, प्रसूता ने 9वे बच्चे को दिया था जन्म


ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
जनपद एटा के थाना नयागांव के गांव अलीपुर नंदराला निवासी सन्नो (40) पत्नी कल्लू प्रसूता थी उसने सोमबार को 9 बच्चे बो भी लड़का को जन्म दिया। परिजनों ने बताया कि खून की कमी के चलते बच्चे को जन्म देने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन आनन फानन उसे कायमगंज सीएचसी लाये जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया उसकी मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया की मृतक प्रसूता सन्नो के 8 बच्चे पहले से ही थे 4 लड़के और 4 पुत्रियां यें 9 बच्चा था जो कि मृतक प्रसूता ने लड़के को जन्म दिया और वह अभी सही है मृतिका को परिजन घर ले गये।

Previous post

पत्नी के बार बार नराज होकर मायके जाने से नराज होकर शानू बाल्मीक ने सल्फास खाकर कर ली आत्महत्या

Next post

डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक ब्रद्धा आश्रम कि व्यवस्थाओं पर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Post Comment

You May Have Missed