×

डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक ब्रद्धा आश्रम कि व्यवस्थाओं पर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत।
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में माता-पिता व वरिष्ठ नागरिकको का भरण पोषण कल्याण नियमावली 2014 के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जनपद में वृद्धाश्रम सजयपुर केड़वा कमाल में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराए जाने के संबंध में बैठक की संबंधित संस्था को आवश्यक निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग की जो एक बहुत महत्वपूर्ण योजना है जो हमारे वृद्ध वेसहारा है उनकी सुरक्षा के लिए उनके जीवन यापन के लिए एक व्यवस्था है जनपद में ग्राम संजयपुर है वहां पर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित एक आश्रम बनाया गया है 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध जो बेसहारा वृद्ध है या स्त्री,पुरुष है एक जनहित कारी संस्था संचालित करती है जिसकी प्रतिपूर्ति शासन द्वारा की जाती है वहां पर भोजन की व्यवस्था रहती है उसके अलावा स्वास्थ्य की कपड़े की सभी कुछ निशुल्क है आजकल समाज की स्थिति है, जिनके बच्चों ने अपनी दायित्व का निर्भन नहीं किया है या कोई अन्य आर्थिक विपन्नता है ऐसे सभी लोग उस आश्रम में रह सकते हैं इस समय भी संजयपुर के वृद्ध आश्रम पर 57 समवासी रह रहे हैं उसके अलावा वृद्ध आश्रम में 150 की क्षमता है,जिलाधिकारी ने कहा साफ सफाई रहनी चाहिए भोजनालय शाला अच्छी बनी होनी चाहिए बैठने की व्यवस्था हो एक समरूपता की बेडशीट लगी हो उनके लिए मनोरंजन के साधन हो समाचार पत्र प्रतिदिन जाना चाहिए एक छोटी लाइब्रेरी भी बनी हो जिसमें अच्छे-अच्छे साहित्य रखे हो डीएम ने संचालित संस्था को यह भी निर्देश दिए दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ वृद्ध आश्रम में मनाया जाए जो कमियां हैं उन्हें शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए,ऐसी कोई भी वृद्ध पुरुष स्त्री या पुरुष आपको कहीं भी दिखते हैं जिनके पास पालन पोषण का साधन नहीं है ,असहाय है चाहे उनके परिवार में कोई भी विप्णता है ऐसे वृद्ध आश्रम में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग निशुल्क रह सकते हैं उनके स्वास्थ्य की देखभाल उनकी सभी सुविधाओं की जानकारी व्यवस्था सुनिश्चित करें।
आश्रम में आवेदन करने में कोई दिक्कत है अपनी तहसील में नगर पालिका में विकासखंड में जाकर संपर्क कर सकते हैं संस्था का मोबाइल नंबर 639587 0736 है इस पर संपर्क कर कोई भी वृद्ध व्यक्ति अपनी स्वेच्छा से आश्रम में रह सकता है,अपना एक जीवन यापन कर सकता है सरकार द्वारा इसमें सभी सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं।
कलेक्टर मनीष यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी तूलिका शर्मा, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर रोबिन समिति के सदस्य सुरेंद्र पाल सहित आदि मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed