मधुमक्खीयों को भगाने के लिए जलाई आग बनी शोला ग्राहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ राख
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कंपिल/कायमगंज/फर्रुखाबाद
गांव अतग्गापुर में ग्रमीण ने मधुमक्खीयों को भगाने के लिए आग जलाई थी। आग की चिंगारी से गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
सोमवार देर रात नगर के मोहल्ला शुक्लान निवासी रामऔतार शर्मा का गांव अतग्गापुर में एक मकान बना हुआ है। रामऔतार परिवार के साथ कंपिल स्थित मकान में रहते हैं। गांव स्थित घर में पड़े छप्पर में मधुमक्खीयों ने छत्ता बनाया है। रामऔतार ने छत्ते को हटाने के लिए छप्पर के नीचे आग सुलगाकर घर चला आया। हवा चलने से बीती रात आग की चिंगारी कमरे में रखे सामन पर जा गिरी। जिससे आग कमरे में रखे गृहस्थी का सामन , अनाज , भूसा आदि जलकर नष्ट हो गया। मंगलवार सुबह घर पहुंचे पीड़ित को घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने हल्का लेखपाल को घटना की सूचना दी।
Post Comment