डस्टोन में दबंगों ने कर दिया हमला, घायल ने कराया मुकदमा दर्ज
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-16-at-7.07.47-PM-2-1024x576.jpeg)
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कंपिल/कायमगंज/फर्रुखाबाद
जनपद कासगंज के थाना पटियाली के गांव प्यारम्पुर निवासी संगीता व कंपिल क्षेत्र के गांव कछिनगला निवासी जबर सिंह ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि दोनों कछिनगला में सचिन के पुत्र के डस्टोन के कार्यक्रम शामिल होने गए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर सुखवीर, दुर्वेश, मोर सिंह व सत्यवीर से विवाद हो गया। जिसपर सभी एक राय होकर लाठी डंडो से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी।
Post Comment