×

पांचवी बार माथुर वैश्य युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने पंकज गुप्ता

रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।फिरोजाबाद। माथुर वैश्य युवा संगठन का वार्षिक चुनाव जिला कार्यालय परमेश्वर गेट पर सम्पन्न हुआ। जिसमें निर्विरोध पांचवीं बार पंकज गुप्ता को संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। पंकज गुप्ता के अध्यक्ष चुने जाने पर सभी संगठन के कार्यकर्ताओं ने माला व साफा पहनकर स्वागत किया।इस अवसर पर नवागत युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि मुझ पर संगठन ने पांचवीं बार जो प्यार दिखाया है, मैं उसे पर बखूबी निभाऊगा। संगठन में साफ और स्वच्छ युवाओं को जगह दी जाएगी। समाज सेवा में जो भी युवा कार्य करने में अग्रणी है, उनको प्राथमिकता दी जाएगी। माथुर वैश्य युवा संगठन पिछले कई वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है और निभाते रहेगा। स्वागत करने वालों में मोहित गुप्ता, गौरव गुप्ता गल्ला वाले, सचिन गुप्ता, सौरभ गुप्ता, बसंत गुप्ता, दीपक गुप्ता कालू, अभिषेक गुप्ता, नवीन गुप्ता, रामसेवक मामा सहित तमाम युवा संगठन के पदाधिकारी स्वागत किया।

Previous post

शरीर के भूखे भेड़िये युबक ने 10 साल की मासूम बच्ची के साथ किया रेप बच्ची के चिल्लाने पर महिलाओं ने युबक को पकड़ा

Next post

खेत में जुताई के दौरान ट्रैक्टर से उतरते समय रोटावेटर में फंसकर किशोर की हुई दर्दनाक मौत

Post Comment

You May Have Missed