×

शरीर के भूखे भेड़िये युबक ने 10 साल की मासूम बच्ची के साथ किया रेप बच्ची के चिल्लाने पर महिलाओं ने युबक को पकड़ा

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। मंगलवार शाम को एक युबक ने आम के बाग के पास से 10 वर्षीय बच्ची को उठा ले गया और खंडहरनुमा कमरे में ले जाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म करने लगा। दर्द होने पर बच्ची ने शोर मचाकर मदद मांगी तो पास में ही बने मकान की महिला ने खंडहर में जाकर देखा तो युबक बच्ची के साथ दुष्कर्म कर रहा था। महिला ने दिलेरी दिखाते हुए युबक को पकड़ लिया और शोर मचाकर अन्य लोगों को बुला लिया। जानकारी के अनुसार कन्नौज कोतवाली की सरायमीरा चौकी क्षेत्र के देविनटोला मोहल्ला के पास बगिया की है। यहां मंगलवार शाम को 10 वर्षीय बच्ची अपनी भैंस को ढूढने के लिए घर से निकली थी। जैसे बच्ची बगिया के पास पहुंची तो पहले से मौजूद 40 वर्षीय युवक ने उसे पकड़ लिया और मुंह बंद कर बगिया के पास खंडहरनुमा कमरे में ले गया। यहां युबक ने बच्ची के कपड़े उतार दिया और जबरदस्ती बच्ची के साथ दुष्कर्म करने लगा। दर्द से बच्ची के चिल्लाने पर पास में बने एक मकान की महिला ने घटना स्थल पर जाकर देखा तो युबक बच्ची को दबोच कर दुष्कर्म कर रहा था। महिला ने शोर मचाकर युबक को दबोच लिया। इसी बीच मोहल्ले के अन्य लोग भी आ गए। बच्ची से दुष्कर्म करने वाले युबक को जिस वक्त महिला ने पकड़ा उस वक्त युबक निर्वस्त्र था। शरीर पर कपड़े न होने के कारण युबक भाग नहीं सका। जब तक उसने कपड़े पहनने का प्रयास किया तब तक मोहल्ले के कई लोग आ गए।और भीड़ ने युबक को पकड़ कर धुनाई करने के बाद पेड़ से बांध दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युबक को कोतवाली ले आई।

Post Comment

You May Have Missed