×

तहसील परिसर में अनशन पर बैठा अपनी पत्नी व बच्चों सहित गोविन्द कौशल

तहसील परिसर में अनशन पर बैठा अपनी पत्नी व बच्चों सहित गोविन्द कौशल
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के मोहल्ला गंगा दरवाजा निवासी गोविन्द कौशल कल बृहस्पतिवार से तहसील परिसर में अनशन पर बैठा है उसने उपजिलाधिकारी को दिये प्रार्थना पत्र में कहा है कि प्रार्थी को लगातार कुछ राजनीतिक संरक्षण प्राप्त लोग शासन की मदद से झूठे मुकदमे एवं मानसिक, शारीरिक उत्पीड़न कर जान से करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रार्थी के पास सुरक्षा की दृष्टि से 2013 से शस्त्र लाइसेंस प्राप्त है। जो की राजनीतिक षड्यंत्र रचकर जमा कर लिया है। एवं शस्त्र लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई के लिए भेज दिया है। प्रार्थी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है ना ही शास्त्र का दुरुपयोग कभी किया गया। प्रार्थी को जान का खतरा है अतः प्रार्थी को सुरक्षा की आवश्यकता है। सभी अधिकारियों के पास लगातार भागने के बाद भी मेरे साथ न्याय नहीं किया गया। अतः प्रार्थी मजबूर होकर तहसील कायमगंज में परिवार के साथ आमरण अनशन पर बैठा है प्रार्थी ने उपजिलाधिकारी से अनुरोध किया है की प्रार्थी को सुरक्षा के साथ दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Previous post

ग्राम पंचायत परसवार राजा का पानी टैंकर को प्रधान ने दिया कहीं और।ढोया जा रहा है मल मूत्र किसी कंपनी के ठेकेदार को देकर लिया जा रहा है मोटी रकम सुत्र

Next post

मार्ग दुर्घटना में 5 घायल तीन की हालत गंभीर

Post Comment

You May Have Missed