×

ग्राम पंचायत परसवार राजा का पानी टैंकर को प्रधान ने दिया कहीं और।ढोया जा रहा है मल मूत्र किसी कंपनी के ठेकेदार को देकर लिया जा रहा है मोटी रकम सुत्र

ग्राम पंचायत परसवार राजा का पानी टैंकर को प्रधान ने दिया कहीं और।ढोया जा रहा है मल मूत्र किसी कंपनी के ठेकेदार को देकर लिया जा रहा है मोटी रकम सुत्र।दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट।सोनभद्र,ग्राम पंचायत परसवार राजा खड़िया में 2019 में पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा जनता के लिए पानी का टैंकर पंचायत से उपलब्ध कराया गया था।जिससे वर्तमान में ग्राम प्रधान द्वारा विशेष सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि।लगभग 5 दिन पहले ग्राम पंचायत का पानी का टैंकर लैंको अनपरा में जीमेल कंपनी के ठेकेदार को मल मूत्र ढुलाई करने के लिए वर्तमान ग्राम प्रधान द्वारा एक मोटी रकम मंथली लेकर दे दिया गया है,वही जो पानी टैंकर पर ग्राम पंचायत परसवार राजा लिखा हुआ था।उसको भी ठेकेदार और ग्राम प्रधान द्वारा पेंट कर दिया गया है।जिससे आम जनता उसे ना देख पाए और इनके काल करतूतों को छुपाया जा सके।क्या जिले के आला अधिकारी ऐसे ग्राम प्रधान पर जांच कर कार्रवाई करेंगे या लीपापोती होगी।आपको बताते चले की हमेशा सुर्खियों में रहने वाला ग्राम पंचायत परसवार राजा की कहानी पूरे विस्तार से शेष अंक में।

Previous post

संगठन प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तहसील इकाई ने डॉ मिथिलेश अग्रवाल के समाजसेवी कार्यों को लेकर उन्हें किया सम्मानित

Next post

तहसील परिसर में अनशन पर बैठा अपनी पत्नी व बच्चों सहित गोविन्द कौशल

Post Comment

You May Have Missed