आईजीआरएस प्रकरण के सतही निस्तारण पर डीएम ने जतायी गहरी नाराजगी
***18 अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब एवं एक का वेतन बाधित**शासन की मंशानुरूप प्रकरणों का करें निस्तारण:डीएम
* ईस्ट इंडिया टाइम्स एस पी कुशवाहादेवरिया जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने आईजीआरएस प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण में लापरवाही बरतने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए 18 अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब एवं 01 अधिकारी का वेतन बाधित किया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने की दशा में कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की प्राथमिकता का विषय है। शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक एवं तथ्यपूर्ण होना चाहिए। सतही निस्तारण किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। असंतुष्ट फीडबैक की वजह से जनपद की रैंकिंग प्रभावित हो रही है। जिन अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब किया गया है, उनमें तहसीलदार देवरिया, उपजिलाधिकारी सलेमपुर, तहसीलदार सलेमपुर, थानाध्यक्ष कोतवाली, थानाध्यक्ष रुद्रपुर, थानाध्यक्ष गौरी बाजार, उपजिलाधिकारी बरहज, अधिशासी अभियन्ता विद्युत देवरिया, अधिशासी अभियन्ता सिचाई देवरिया, उप जिलाधिकारी रूद्रपुर, तहसीलदार रुद्रपुर, थानाध्यक्ष तरकुलवा, उपजिलाधिकारी भाटपाररानी, उपजिलाधिकारी देवरिया, तहसीलदार बरहज, थानाध्यक्ष सलेमपुर, थानाध्यक्ष भटनी, थानाध्यक्ष खुखुन्दू शामिल हैं। बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी देवरिया द्वारा निस्तारण हेतु नियत तिथि तक आख्या अपलोड न करने पर इनका वेतन बाधित किया गया है।
Post Comment