घर में फांसी के फंदे पर झूलता मिला महिला का शव

।बाक्स :- मृतका के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप ।पुलिस पहुंची मौके पर शव को लिया कब्जे में।रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।————————————-बिजनौर/शेरकोट। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बालकिशपुर में एक विवाहिता ने घर के अन्दर फांसी के फंदे पर झूलती मिली महिला की मौत से गांव मे शोकं की लहर। मृतक महिला के परिवार जनों ने ससुराल वालों पर बिटिया की हत्या का आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही शेरकोट पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बाल किशनपुर निवासी अंकित की धर्मपत्नी 24 वर्षी का शव देर रात मृतक व्यवस्था में देखे जाने पर पुलिस को सूचना दी गई । अंकित की धर्मपत्नी की मृत्यु का समाचार सुनकर परिवार जनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों मौके पर पहुंचे मृतक के ससुराल वालों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए बताया कि पति अंकित उसकी बेटी को आए दिन परेशान करता था तथा खाने पीने को भी सही तरीके से नहीं देता था मार्केट के दो बच्चे हैं बताया जा रहा है कि मृतक का पति बाहर किसी प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करता है फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी मृतक महिला के दो मासूम बच्चे अपनी मां को बार-बार देख रहे हैं दोनों मासूम बच्चों के सर से मां का साया उठ गया इस घटना से गांव में सन्नाटा पसरा है।
Post Comment